सुलतानपुर
*डीएम और एस पी कर्बला का निरीक्षण करने पहुंचे दोस्तपुर कस्बा*
सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहर्रम के अवसर पर मगनगंज में ग्राम वासियों द्वारा 120 फीट की ताजिया बनाकर अपने धर्म अनुसार फातिया करके जोरदार मेला का कार्यक्रम किया गया जिसमें यहां पर स्थित मौजूद लोगों के मुताबिक अगल बगल से कुल 10 ताजिया का इकट्ठा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस त्योहार को शांति पूर्ण एवम् सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार भ्रमण करते रहें।
दोस्तपुर थाना अंतर्गत कस्बे में मोहर्रम का जुलूस बड़े ही शांतिपूर्ण रूप से निकाला गया। और जिलाधिकारी सुल्तानपुर जसजीत कौर एसपी सोमेन वर्मा केद्वारा कर्बला क्षेत्र का भ्रमण किया गया। वहां की शांति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर, उपजिलाधिकारी कादीपुर, व थाना प्रभारी दोस्तपुर लक्ष्मीकांत मिश्र के निगरानी में जगह जगह कस्बा दोस्तपुर में ताजिया जुलूस निकलता रहा। सांय काल कड़ी सुरक्षा में कर्बला में तजिए का दफन किया गया। मोहर्रम के त्योहार पर कस्बा दोस्तपुर में कहीं माहौल बिगाड़ने न पाएं इस लिए पुलिस प्रशासन बड़ी ही सक्रियता के साथ तत्पर रही।
के मास न्यूज सुलतानपुर