गुरैनी से सोंगर तक गड्ढायुक्ति सड़क से राहगीरों को हो रही समस्या

0
61

मानी कला / शाहगंज

मौजूदा सरकार जहां विकास कार्यों के वादे करती हैं और गड्ढामुक्त सड़कों का दावा करती उसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है

विकासखण्ड शाहगंज के गुरैनी बाजार से सोंगर तक कि सड़क की यह तस्वीर बयां करती नजर आ जाएगी । जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गुरैनी बाज़ार से सड़क काफी खराब होने से राहगीरों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर काफी बड़े बड़े गड्ढे होने से बरसात में गड्ढे में पानी भर जाता है । जिससे दुर्घटनाएं बढ़ गईं है। हर महीने में लगभग दो ,तीन दुर्घटनाएं हो जाती है । जो लम्बे समय से जनता के लिए सबसे बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। तो वहीं जनता का कहना है कि 2024का चुनाव नजदीक है और यूपी में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद भी आज तक सड़क की मरमत नहीं हो पाई है और ना ही किसी ने इस पर अब तक ध्यान दिया है । चुनाव आने पर केवल भोलीभाली जनता को प्रलोभन दे कर गुमराह करने का कार्य किया जाता रहा है।

पत्रकार धर्मराज बिंद की रिपोर्ट

In