मानीकला से सलारपुर तक की उबड़ खाबड़ सड़क से राहगीरों को हो रही समस्या

0
77

मानी कला/शाहगंज

विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) के अंतर्गत मानी कला से सलारपुर तक कि सड़क काफी खराब हो जाने से राहगीरों को पैदल चलना मुस्किल हो गया है क्योंकि सड़क पर जगह – जगह गड्डे होने दयनीय स्थिति हो चुकी है और बरसात हो जाने पर लोगों का आना जाना बहुत मुस्किल भरा हो जाता है यहां तक कि बाइक चलाना खतरे से खाली नहीं है। लोगों का कहना है कि बाइक से आए दिन गिरने की दुर्घटनाएं सुनने को मिलती रहती है। तो वहीं आस पास के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लगभग 5 साल से इस सड़क पर कोई काम नहीं किया गया है जबकि यह सड़क खेतासराय स्टेशन से दीदारगंज  रोड से जोड़ती है और इस सड़क से आस – पास के आठ गावों के लगभग हजारों लोगो का खेतासराय बाजार करने तथा किसी के बीमार होने पर एंबुलेंस से आने जाने वाले मरीजों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे अस्पताल समय से ना पहुंचे डर भी बना रहता है । आम जनमानस के साथ – साथ आला अधिकारियों से लेकर राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने भी इस सड़क पर सफर  किया है लेकिन अफशोष कि किसी का भी ध्यान इस सड़क पर नहीं पड़ा ।
वरना डबल इंजन की सरकार में
जहा सड़कों के निर्माण पर विशेष जोर देने के बाद भी इस सड़क की स्थिति में सुधार ना हो पाना इसका दुर्भाग्य कहे या सरकार के झूठे वादे ।

 

पत्रकार धर्मराज की रिपोर्ट

In