ब्लॉक पल्हना आजमगढ़
बेसो नदी पवनी खुर्द मे बने इस पुल पे हुए गड्ढे से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है गड्ढे में पानी होने के वजह से आती-जाती गाड़ियां एक दूसरे पर कचरा वाला पानी नहला कर निकल जाती हैं वही पैदल यात्रियों को भी इसका सामना करना पड़ता है और यह एक दुर्घटना का मूल बिंदु बन चुका है जबकि शासन प्रशासन उसी रास्ते से आवागमन करता है लेकिन यह गड्ढा उन्हें दिखाई नहीं देता जबकी चकती चिप्पी लगाकर भी इसका निवारण निकाला जा सकता है
In