फूलपुर (आज़मगढ़) – क्षेत्र पवई आजमगढ़ के अन्तर्गत पवई से कलान मार्ग कि हालत बहुत खराब है जबकि आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती और इस सड़क कि हालत काफी दिनों से ऐही बनी हुई है जबकि देखा जाय तो ये ऐसी सड़क है जोकि ये चार जिला से मेल करती है जैसे फैजाबाद, सुल्तानपुर, जौनपुर और आजमगढ़ लेकिन इस सड़क कि हालत काफी दिनो से दैनीय बनी हुई है । देखा जाय तो चारो जिला के बीच में एक रेलवे स्टेशन बिलवाई भी नजदीक मे है और ज्यादातर लोग यहा से ट्रेन पकडने आते है लेकिन जहा एक ओर कुछ दिन पहले ही मौजूदा सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़को की जो मुहीम छेड़ी थी वह यहाँ पर विफल सी नजराती है और अगर बात करे जिला के प्रशासनिक और नेताओं की तो वह भीइस रास्ते से कभी न कभी गुजरते ही है लेकिन डबल इंजन की सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क की योजना विफल नजर आती यह पर दिखती है । अब देखना यह है कि शासन प्रशासन औऱ सत्ता मे मौजूद लोग कब इस पर ध्यान देंगे और राहगीरो तथा इस मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चो को समस्या से निजात मिलेगी।
पत्रकार परमानन्द जैशल की रिपोर्ट