करौदी कला /सुल्तान पुर
जिले का बहुचर्चित ब्लॉक करौंदी कलां के सरस्वती विद्युत उपकेंद्र में विद्युत विभाग की लुका छुपी से जनता हुई त्रस्त अधिकारी मस्त हफ्ते भर से सरस्वती विद्युत उपकेंद्र करौंदी कलां की विद्युत व्यवस्था एकदम से हुई ठप उपभोक्ताओं में परेशानी लगातार बनी हुई है 24 घंटे में डेढ़ से 2 घंटे ही लो वोल्टेज पर सप्लाई मिल पा रही है । क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों पर नहीं हो रही है। कार्यवाही क्षेत्रीय विधायक कादीपुर राजेश गौतम को जनता का नहीं दिखाई दे रहा दर्द नवनिर्वाचित सांसद राम भुवाल निषाद भी हुए फरार जनता पवन देव के भरोसे किसान धान की रोपाई भी इंद्रदेव के भरोसे क्षेत्रीय लोगों कहना है। की विद्युत व्यवस्था सुचारू से नहीं चली तो देंगे धरना करेंगे प्रदर्शन।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In