सड़क खराब होने व पानी लगने के कारण आने जाने वाले लोग हुए परेशान

0
34

फूलपुर/आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के अंतर्गत रेलवे क्रासिंग बंद था जहां पर टूटी सड़क पर पानी लगे होने के कारण आने जाने वाले लोग को काफी परेशानी होती है आज रेलवे फाटक खुलने के दौरान लोगों की काफी भीड़ थी वहीं पर लोगों को कहना था कि आज इस रोड पर दो हादसे हो चुके हैं जहां पर फूलपुर तहसील है यहां अलग-अलग अधिकारी जिस रोड से आते जाते रहते हैं उसे रोड पर किसी अधिकारियों का नजर नहीं पड़ती है जहां पर लोगों का कहना है कि इस सड़क के समस्या को लेकर सभी नेता अधिकारी से कहा जाता है लेकिन किसी को इस सड़क और जनता के परेशानी से कोई मतलब नहीं है जहां पर वर्तमान सरकार सड़क के निर्माण पर लगी हुई है वहीं पर इस फूलपुर तहसील की रोड की हालत खराब है यही नहीं फूलपुर से लेकर लगभग माहुल तक की सड़क खराब हुई है इस सड़क पर किसी भी अधिकारी पर नजर क्यों नहीं जा रही है और इस शरण का निर्माण क्यों नहीं हो रहा है इसका कोई कारण पता नहीं चल रहा है ना तो नया निर्माण हो रहा है
*क्राइम रिपोर्टर फूलपुर तहसील की रिपोर्ट*

In