सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन के विरोध में बसपा, भीम आर्मी, सपा समेत कई दलों के लोगों ने ज्ञापन सौंपा

0
11

गाजीपुर। आज 21 अगस्त 2024 को जिला मुख्यालय पर बसपा, भीम आर्मी, सपा समेत कई अन्य दलों के लोगो ने सर्वोच्च न्यायालय के 1अगस्त के आदेश द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकारों को अनुसूचित जाति /जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर व्यवस्था करने के दिये गये डायरेक्शन के विरोध मे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए फैसला वापस लेने, सरकार द्वारा कानून बनाकर न्यायालय के डायरेक्शन को रद्द करने, एससी, एसटी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने, एससी, एसटी आरक्षण आर्थिक आधार पर न लागू करने, क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू नहीं किए जाने, आरक्षण में वर्गीकरण की व्यवस्था लागू न करने, राज्यसभा- विधान परिषद, जजों की नियुक्ति और प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू किए जाने, लैटरल एंट्री के माध्यम से आईएएस बनने की प्रक्रिया को खत्म किए जाने की मांग की गई। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट के इस डायरेक्शन को असंवैधानिक बताते हुए कहा, कि भारत सरकार कानून बनाकर सर्वोच्च न्यायालय के इस डायरेक्शन को रद्द करें। यह आदेश दलित समाज के हक और हकूक पर खुलेआम डाका है, और बाबा साहेब के संविधान के साथ दुर्भावना से ग्रसित होकर दिया गया डायरेक्शन है। यदि भाजपा सरकार ने कानून बनाकर इस डायरेक्शन को रद्द नही किया तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर और पुरजोर ताकत से आंदोलन करेगी। इस डायरेक्शन के पीछे केन्द्र सरकार की साजिश है।विधायक डाॅ विरेन्द्र यादव ने इस डायरेक्शन को बाबा साहेब की मंशा के विपरीत बताया। उन्होंने कहा, कि भाजपा सरकार दलितों, पिछड़ो को आरक्षण नही देना चाहती है, उनके आरक्षण को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार लगातार साजिश रच रही है। विधायक जैकिशन साहू ने भाजपा सरकार को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा, कि यह सरकार लगातार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। समाजवादी पार्टी उनके इस नापाक मंसूबे को कत्तई पूरा नही होने देगी। इस विरोध प्रदर्शन मे मुख्य रूप से रामधारी यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, आमिर अली, लल्लन राम, सीमा यादव, बसपा, आसपा, भीम आर्मी व अन्य दलो और संगठन के हजारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − 13 =