गाजीपुर :लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अंकित भारती के प्रथम जनपद आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोर – सोर के साथ स्वागत किया लेकिन इस बात की चर्चा रही की पार्टी के जिला अध्यक्ष को छोड़कर कोई दिग्गज नेता नही दिखाई दिए
अंकित भारती ने कहा कि सबसे पहले पार्टी का मैं आभार व्यक्त इन्होंने मुझे इस पद पर चुना है और पार्टी में स्थान दिया है और बताया कि मैं पार्टी में निष्ठा एवं संयम किस से काम करने समाजवादी सरकार के कार्य और और समाजवादी पार्टी की नीतियों को घर घर -घर गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहूंगा।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार
In