मुबारकपुर की जनता एक मुश्त होकर हमे चेयरमैन बनाने का लिया संकल्प -अब्दुल माबूद

0
105

टाण्डा /अम्बेडकर नगर
आगामी नवंबर माह में संभवता नगर निकाय चुनाव पूरे प्रदेश के साथ ही जनपद अम्बेडकर नगर में अन्य निकायों के साथ साथ टाण्डा नगर पालिका परिषद का भी चुनाव होना है। जिसमें नगर क्षेत्र टाण्डा के बहुत से दावेदार अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे हैं।जिसमें मुबारकपुर निवासी अब्दुल माबूद एडवोकेट ने वार्ता के दौरान बताया कि वह समाजवादी पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ ही लगभग 20 वर्षों से लगातार पार्टी के तमाम संघर्षों में तन मन धन से खड़े रहने का काम किया है और तरह तरह से सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि इस बार मुबारकपुर की जनता ने एक मुश्त होकर अब्दुल माबूद एडवोकेट को अपना अमूल्य मत देने के साथ ही अपने पुराने इतिहास को दोहराते हुए चेयरमैन बनाने का संकल्प लिया है वहीं टाण्डा नगर के विभिन्न मोहल्लों में भी उन्होंने अपनी एक मजबूत पकड़ साबित करने का दावा किया है। श्री माबूद ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी उन्हें सिम्बल देती है तो वह बहुत ही सरलता से हर वर्ग समुदाय का वोट प्राप्त कर टाण्डा नगर पालिका परिषद का चुनाव जीत कर समाजवादी पार्टी का परचम लहरायेंगे। और विकास करेंगे।

In