खुरचंदा गांव का ट्रांसफार्मर न बदलने से लोग परेशान पवई/आजमगढ़

0
213

पवई/आजमगढ

आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के ब्लॉक पवई के ग्राम सभा खुरचंदा में नौ दिन से बिजली खराब होने के कारण गांव के लोग हुए परेशान।आपको बताते चले के यहा की बिजली से खराब ट्रांसफार्मर नौ दिन से पड़ा है। बिजली सप्लाई के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर नौ दिन से खराब पड़ा है। ऐसे में गांव में बिजली की सप्लाई बाधित है। इस वजह से ग्रामवासियों को परेशानी बढ़ती जा रही है।
यह परेशानी नौ दिनों से ट्रांसफार्मर में खराबी होने के चलते उमस भरी गर्मी के मौसम में बिजली नहीं आने से बुजुर्ग व छोटे बच्चों सहित ग्रामवासियों को बड़ी परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत भी निगम कार्यालय व शिकायत केंद्र पर भी दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस खराब ट्रांसफार्मर की कोई सुधार नहीं ली गई है। ग्रामवासियों ने जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग उठाई है। इधर, एसडीओ साहब का कोई जवाब नही
पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In