सुल्तानपुर/बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बुधवार दिनांक 13/3/2024 को ग्राम पंचायत रुपई पुर अखंड नगर सुल्तानपुर में कैडर कैम्प लगाकर कर जनता को जागरूक करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में बीएसपी की सरकार बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने के साथ पार्टी को तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गई।
बैठक में बीएसपी की नीतियों तथा मान्यवर कांशीराम के मिशन पर प्रकाश डाला गया।
बैठक में जनता के द्वारा बैलेट पेपर से मतदान करने के मांग उठाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय हीरा लाल बौद्ध पूर्व इंजीनियर (रेलवे विभाग) ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसपी के जिला उपाध्यक्ष मान्यवर श्याम नारायण उपाध्याय जी रहे।
कार्यक्रम में जिला सचिव ध्रुव दास गौतम, विधानसभा अध्यक्ष राम सजीवन गुप्ता, सेक्टर अध्यक्ष रमेश कुमार बौद्ध, पूर्व सेक्टर अध्यक्ष व पूर्व प्रधान अलाउद्दीन पुर सत्य प्रकाश गौतम आदि तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
केमास न्यूज सुल्तानपुर