फूलपुर/ सड़ रहा बरसात का जमा पानी, दुकानदार के साथ आवासीय लोग परेशान, संक्रमण का खतरा

0
7

 

फूलपुर/ दो दिन की अतिवृष्टि ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया, किसान जहां धान की फसल के लिये बरसात का इन्तजार कर रहे थे वहीं दो दिन की भारी बरसात ने किसानों की भी नींद उड़ा दी। अभी दो दिन की ही बरसात हुयी और जगह जगह पानी इकठ्ठा होना आम बात है लेकिन जब मामूली बारिष भी बाहर निकलने को मजबूर कर दे तो यह विषय गंभीर हो जाता है। चूंकी बरसात का पानी जब नहीं निकल पाता तो तमाम तरह के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

समाचार फूलपुर के सदरुद्दीनपुर बाजार का है जहां पर मामूली बारिष भी जीना दूभर कर देती है। दुकानदारों के साथ आवासीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां तक की दरवाजा खुला तो सामने कीचड़ और सड़े पानी का अंबार ही दिखता है। अभी दो दिन से हो रही बारिष ने तबाही मचा दी, बताते चलें की सदरुद्दीनपुर बाजार के चौराहे का एक रास्ता गांव में चला जाता है।

ये रास्ता इंटरलाकिंग है इस रास्ते पर पूरे बरसात भर पानी इकट्ठा रहता है जो सड़ता रहता है। चौराहे का एक रास्ता सरकारी दारू की दुकान के सामने से जाता है यहां भी पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है। बताते चलें लगातार प्रगति कर रहे सदरूद्दीनपुर चौराहे के दुकानदार और आवासीय लोगों के साथ राहगीरों को भी आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

स्ट्रिंगर- निशान्त गौतम की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × one =