फूलपुर/आजमगढ़: कूड़ाघर की जगह बारात घर बनवाने की मांग के साथ ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर दिया प्रार्थना पत्र

0
171

 

कूडा़घर बना तो हमारे गांव में प्रदूषण फैलेगा हम संक्रमित होंगे तो जिम्मेदार होगा कौन, चूंकि हमारे गांव से कुछ ही दूरी पर प्रधान कूड़ाघर बनवाने को कह रहे हैं| ये बातें कोई और नहीं बल्की ईशापुर अनुसूचित बस्ती के ग्रामीण कह रहे हैं| खबर आजमगढ़ जिले के विकाशखंड फूलपुर के अन्तर्गत ईशापुर गांव की है जहां पर ईशापुर अनुसूचित बस्ती के महज कुछ ही दूर पर प्रधान रामसिंगार यादव कूड़ाघर बनवाने के लिये कह रहे हैं| जिससे गांव के लोग असहमत हैं, उक्त स्थान पर गांव वाले लगभग 50 बर्षों से बांस लगाकर संरक्षित किये हैं, प्रधान द्वारा कूड़ाघर बनवाने की बात से ग्रामीण नाराज हैं | ग्रामीणों ने कहा की हम लोग यहां बारात घर बनवाने की मांग काफी दिनों से कर रहे हैं| यदि कूड़ाघर बना तो हम प्रदूषण के शिकार हो जाएंगे | बताते चलें कि प्रधान जहां कूड़ाघर बनवाने के लिये कह रहे हैं उसके आस पास अनुसूचित जाति के लोगों के खेत हैं, ग्रामीणों ने कहा हमारे पास गावों में घर बनाने के लिये जमीनें कम हैं तो हम खेत में ही घर बनाएंगे प्रदूषण का शिकार हम और हमारे बच्चे होंगे|
इस बाबत ग्रामीण आज इकठ्ठा होकर तहसील दिवस पर अपनी फरियाद लेकर फूलपुर तहसील पर प्रार्थना पत्र देकर आये |

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × two =