अनाज के दुकान पर फूलपुर एसडीएम ने मारा छापा, दुकानदारों में हड़कंप मच गया

0
15

 

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के फूलपुर नगर में एसडीएम ने अनाज आढ़तों के दुकानो पर किया छापेमारी , दुकानदारों में मचा हड़कंप
आजमगढ़ जिले के फूलपुर एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को टीम के साथ नगर में में छापा मारकर अनाज की आढ़तों को चेक किया। चेकिंग के दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मच गया । फूलपुर नगर के जायसवाल ट्रेडर्स पर पहुंचे जहां लेखा जोखा सही मिला। एसडीएम के साथ एसएमआई जितेंद्र सिंह और मंडी निरीक्षक अमरनाथ भी थे। टीम ने चेकिंग करके स्टॉक रजिस्टर एवं स्टाफ को लेकर जांच की गई। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जांच में देखा गया कि आढ़त स्वामी रजिस्टर में खरीद कम दिखाकर अधिक अनाज का स्टॉक तो नहीं कर रहे हैं। खरीदे गए अनाज को मंडी समिति की अनुमति के आधार पर ही संबंधित फर्मो को भेजा जा रहा है या नहीं। इन सभी चीजों की गहन जांच की गई। आन लाइन और भौतिक परीक्षण के अनुसार सही पाया गया। इसके अलावा चार अन्य फर्मों के गोदामों के स्टॉक चेक किया गया जो सही पाया गया। इस मौके पर कोतवाल शशि चंद चौधरी, चेयर मैन राम आशीष बरनवाल आदि लोगो थे।, फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − 12 =