जलालपुर/अंबेडकरनगर
सरकार कितना भी विकास का राग अलापे लेकिन सम्बन्धित लोग उसपर पलीता लगाकर सरकार को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिसका खामियाजा पिछले चुनाव में दिखने को मिला होगा। सरकार कितना भी धन खर्च कर ले लेकिन सम्बन्धित अधिकारी /कर्मचारी के कार्य सिर्फ़ कागजों में सिमट कर रह जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सफाईकर्मी भी पैसे के बल पर अपनी हाज़िरी लगवाकर ठाठ बाट से चल रहे हैं सफ़ाई करने के नाम पर सिर्फ़ कोटा पूर्ति कर रहे हैं? नगरपालिका जलालपुर स्थित साहबतारा में गली के नालियों में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। गली की सड़के दयनीय स्थिति में है। जिसपर किसी की नज़र नहीं पड़ रही है। सड़के टूटी है नालियां कचरे से भरे पड़े हैं। वार्ड के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मौखिक रूप से संबधित लोगो को कई बार बताया गया लेकिन आजतक कोई नहीं आया। सफ़ाई कर्मी भी नहीं आते हैं। जिससे गलियों में बने नालियों में कचरा जमा हो जानें से नालियां बजबजा रही है मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। वार्ड के लोगों को गम्भीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लेकिन कोई देखने नहीं आया। सड़क की हालत खस्ता हो गई है। बिजली के तार लटके हुए हैं। वार्ड के लोगों ने न्यूज के माध्यम से मांग किया कि हमारे वार्ड की गलियां स्वच्छ सुन्दर और अच्छी हो जाय टूटी सड़कें बन जाय।
इस संबंध में जब नगर पालिका अध्यक्ष से फ़ोन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ठीक है इसको देखवा लेते हैं।