जौनपुर- सावन मास में चल रही काँवड़ यात्रा को सुरक्षित और दुर्घटना रहित बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में थाना लाइन बाजार क्षेत्रान्तर्गत अलीगंज तिराहा पर काँवड़ यात्रा में शामिल काँवड़ियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और हेलमेट के महत्व को समझाया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोटरसाइकिल से काँवड़ लेकर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके और यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा’ के संकल्प के साथ पुलिस टीम पूरी जिम्मेदारी से यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए है। इस मौके पर स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा।