कादियापुर/ गाजीपुर जनपद के सदर तहसील अंतर्गत कादियापुर (मदारपुर) ग्राम में हाईकोर्ट के आदेश पर सदर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग द्वारा खुदवाई गई पोखरी। आपको बताते चलें कि ग्राम कादियापुर (मदारपुर) जहां एक पोखरी पर अवैध कब्जा ग्राम के कुछ दबंगों ने कर रखा था। जिसको आज हाईकोर्ट के आदेश पर तहसीलदार सदर ने अतिक्रमण को हटवाया तथा चिन्हित कर पोखरी के अतिक्रमण किए गए जमीन को जेसीबी मशीन के द्वारा खुदवाया गया। यह कार्य देखकर गांव के लोग बड़े प्रसन्नचित थे। गांव में जो पानी गलियों में बह रहा था। अब वह पानी उस पोखरी में जाएगा, जिससे गांव की गलियां साफ रहेंगी। जब सदर तहसीलदार से उस पोखरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, कि पोखरी का क्षेत्रफल 0.243 हेक्टेयर (लगभग 19 बिस्सा) है। मौके पर सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, सदर तहसीलदार, वी0डि0ओ0 सदर तथा ग्राम प्रधान के साथ राजस्व विभाग के तमाम कर्मचारी व पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर