नगर पंचायत माहुल में पुलिस व सीमा बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

0
79

आजमगढ़ जिले के माहुल नगर पंचायत में चुनाव आचार संहिता और होली के पर्व पर शांति और सौहार्द्र कायम रखने हेतु थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गुरुवार को माहुल में फ्लैग मार्च किया जिससे बाजार में हड़कंप की स्थिति रही।

माहुल पुलिस चौकी से शुरू होकर पुलिस और एसएसबी का यह फ्लैग मार्च शुक्र और सोमवारी बाजार होते हुए खान चौक तक गया। वहां से शिवाजी मेन चौक होते हुए पवई मोड़ तिराहे पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने बताया कि चुनाव आचार संहिता किसी भी समय लग सकती है और इसी बीच होली का त्योहार भी आने वाला है। शांति और सौहार्द्र कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर एसआई श्याम कुमार दुबे, आरएस शर्मा, वरुण निषाद, सुनील कुमार, सुजीत जायसवाल आंसू, पंकज चौरसिया, वंदना आदि मौजूद रहे।
फूलपुर सोनू कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − 14 =