रू404235 की शराब के साथ चार अभियुक्तो को पुलिस व आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया

0
7

गाजीपुर। थाना भावरकोल पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए चार अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार। बताते चले, कि जनपद मे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष भांवरकोल मय हमराह व आबकारी निरीक्षक एश्वर्या गंगावार क्षेत्र 3 मुहम्मदाबाद व आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक व क्षेत्र 2 जनपद गाजीपुर के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम लोहारपुर गाँव के गंगा नदी जोगीवीर घाट के पास से 8PM (180ML) अंग्रेजी शराब कुल (3840 ट्रेटा पाउच) लगभग 691.200 लीटर कीमत लगभग 404235 रुपये की शराब के साथ चार अभियुक्तो निशांत सिंह पुत्र नीलकमल सिंह निवासी गौसाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र 24 वर्ष, शिवजी सिंह यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी लोहापुर थाना भांवरकोल गाजीपुर उम्र 43 वर्ष, शारदा नन्द यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी पलिया खास उर्फ बड़का खेत नरही बलिया उम्र 28 वर्ष, व मारकण्डेय यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी पलिया खास उर्फ बड़का खेत नरही बलिया उम्र 21 वर्ष को एक चार चक्का गाड़ी XUV 500 रजिट्रेशन नं0 HR10Z4988 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 167/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + 6 =