तीन चार पहिया वाहन मे भरी अवैध शराब के साथ नौ अभियुक्तों को पुलिस व आबकारी टीम ने किया गिरफ्तार

0
18

गाजीपुर। थाना करीमुद्वीनपुर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 82 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल 712.08 ली0 व 03 वाहन, 09 अभियुक्तों को अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम गिरफ्तार किया। बताते चले, कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण के पास से तीन चार पहिया वाहन संख्या UP61AY7889 अल्काजार रंग काला व गाड़ी संख्या BR44T7193 एक्सटर रंग सफेद तथा तीसरी गाड़ी संख्या UP60AV2557 एक्सयूवी 300 रंग सफेद में शराब रखकर शराब की कुल 82 पेटियाँ जिसमें 8PM के 72 पेटी में प्रत्येक पेटी में 48 पाउच जिसमें कुल पाउच 3456 पाउच जिसमें प्रत्येक पाउच की मात्रा 180ML कुल मात्रा 622.08 लीटर तथा RS के 10 पेटी में प्रत्येक पेटी में 12 अदद शीशी जिसमें कुल शीशी 120 शीशी जिसमे प्रत्येक की मात्रा 750ML कुल 90 लीटर कुल 712.08 ली0 बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण अमरनाथ राय पुत्र जय प्रकाश राय उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम जोगामुसाहिब, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर, सद्दाम पुत्र भोला खान उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम रामरेखा घाट, थाना बक्सर, जनपद बक्सर बिहार, आदित्य पुत्र बबलू राम उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम रामरेखा घाट, थाना बक्सर, जिला बक्सर बिहार, मनीष कुमार पुत्र विनय शर्मा उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम रामधनीपुर, थाना गोपालपुर, जिला पटना बिहार, दुर्गेश यादव पुत्र स्व0 राजाराम यादव उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम कचवार, थाना रसडा, जिला बलिया, समीर पुत्र राजू उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम रामरेखा घाट, थाना बक्सर, जिला बक्सर बिहार, अमित चन्द राय उर्फ गोल्डेन राय पुत्र स्व0 शिवनाथ राय उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम जोगामुसाहिब, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर, शन्नि सिंह पुत्र कमल सिंह उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम कांठ, थाना ब्रह्मपुर, जिला बक्सर बिहार, व जय कुमार सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम कैथी, थाना बगेन गोला, जिला बक्सर बिहार के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/2024 धारा 60/72 आ0 अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद वाहनों को अंतर्गत धारा 207 MV Act सीज किया गया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − 1 =