अन्तर जनपदीय हेरोईन तस्कर गिरोह के 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
47

जमानिया मोड़/गाजीपुर जिला के स्वाट टीम व कोतवाली की संयुक्त टीम ने अन्तर जनपदीय हेरोईन तस्कर गिरोह के 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। इनके कब्जे से 1124 ग्राम हेरोइन (जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ रू0), दो प्लास्टिक की बोतल में 04 लीटर एसीटिल क्लोराइड व विक्री का 62,100 रू0, 01 अदद स्कूटी वाहन, बरामद करने में पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त किया । आपको बताते चलें कि दिनांक 09.01.2023 को स्वाट टीम व कोतवाली की संयुक्त टीम व निरीक्षक अपराध सुरेन्द्र नाथ मय हमराह मुखबीर की सूचना के आधार पर अन्तर जनपदीय हेरोईन तस्कर गिरोह को जमानिया मोड़ गाजीपुर के पास से गंगाराम पुत्र स्व0 सूरज लाल निवासी नेवला थाना मसौली जिला बाराबंकी, मनोहर प्रसाद कसेरा पुत्र स्व0 अन्नू प्रसाद कसेरा निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व सुधीर कुमार राय पुत्र स्व0 विश्वनाथ राय निवासी बेटावर कला थाना जमानिया जिला गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 1124 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ), दो प्लास्टिक की बोतल में 04 लीटर एसीटिल क्लोराइड व बिक्री का 62,100 रू0, 01 अदद स्कूटी वाहन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली गाजीपुर में अन्तर्गत धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In