पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेलते 22 लोगों को गिरफ्तार किया, 6450 रुपये और ताश बरामद

0
17

आजमगढ़: आजमगढ़ पुलिस ने आज दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 22 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 6450 रुपये नकद, ताश की दो गड्डियां और दो गमछे बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि पहला मामला कांशीराम आवास परिसर में दर्ज किया गया है, जहां 13 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। दूसरा मामला खोजापुर पाट में दर्ज किया गया है, जहां 9 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगों में महेन्द्र चौहान, वेचू चौहान, विरेन्द्र चौहान, अनिश कुमार सेठ, गुड्डू चौहान, मो० मोसीम, जितेन्द्र निषाद, मुलायम सोनकर, इस्लाम अहमद, विनोद निगम, राधेश्याम गोड़, अजय वर्मा, जितेन्द्र चौहान, सलीम, रमेश निषाद, दर्गा निषाद, मुन्ना बेग, सर्वजीत निषाद, सरवन निषाद, गोरख नाथ निषाद, इंकलाब निषाद और भरत निषाद शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जितेन्द्र निषाद का पहले भी एक मामला थाना कोतवाली आजमगढ़ में दर्ज है।
– मुलायम सोनकर का पहले भी एक मामला थाना दोहरीघाट जनपद मऊ में दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना सिधारी के श्र०नि० वीरेन्द्र कुमार, व०30नि० भगत सिंह, प्रशिक्षु निः) प्रमोद कुमार मद्धेशिया, हे0का0 ज्योतिष यादव, का० सद्दाम हुसैन अंसारी, का0 रवि कनौजिया, का० प्रभाकर गुप्ता, का) विक्की कुमार, का0 सिद्धार्थ, का शैलेन्द्र, का सतीश बघेल शामिल थे।
Reporting by S.K.Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − thirteen =