45 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
54

गाजीपुर। जनपद के थाना नंन्दगंज व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने 45 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। गाजीपुर मे
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 28 दिसम्बर, 2024 को थानाध्यक्ष कमलेश कुमार व आबकारी निरीक्षक नीरज यादव मय टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर अगस्ता सलामतपुर का बार्डर ग्राम कानाडीह के पास से अभियुक्त गोरख बिन्द पुत्र चंद्रमा बिन्द निवासी ग्राम कानाडीह, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर, उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 45 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, 600 किग्रा0 लहन, शराब बनाने के उपकरण भठ्ठी, 04 ड्रम प्लास्टिक का नीला 100-100 लीटर के, 01 ड्रम लोहा जिसमे पाइप लगा हुआ, 01 बड़ी पतेली एल्मोनियम की, 01 छोटी पतेली एल्मोनियम की, प्लास्टिक की 03 गैलन 15-15 लीटर का रिफाइन्ड का तथा 01 गैलन गोल डिब्बा रुचि वनस्पति का मित्तल रंग जिसमे एक खाली तथा 03 मे क्रमशः 15-15 लीटर शराब कच्ची तथा भरी हुई तथा प्लास्टिक के लाल व अन्य कलर के बन्द पैकेट जिसमे सफेद पन्नी है तथा EXTRA STRONG BAAZ POLY BAGS 120 MICRON 100% VIRGIN QUALIY अंकित है तथा 01 प्लास्टिक की पन्नी मे सफेद पाउडर फिटकरी बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 242/2024 धारा 60 (1)(E) 2 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten + seventeen =