58 लाख रुपए के अवैध गांजा संग चार गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
11

गाजीपुर। जनपद मे थाना ANTF बाराबंकी एवं सैदपुर की संयुक्त टीम द्वारा 04 गांजा तस्करों को 1 कुंतल 16 किलोग्राम अवैध गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब लगभग 58 लाख रुपए के साथ चार गांजा तस्करो को किया गया गिरफ्तार। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत में एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम एवं थाना सैदपुर की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 04 सक्रिय तस्करों रामकुंवर यादव पुत्र स्वo रामधारी यादव उम्र 53 वर्ष निवासी गहनी फौलादपुर, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर, अजय यादव पुत्र रामसमुझ यादव उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम टियरा, थाना मेहनाजपुर, जनपद आजमगढ़, सुरेंद्र यादव पुत्र लाल चंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम टियरा, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़, व रोशन यादव पुत्र अजीत यादव उम्र 23 वर्ष निवासी सिहुका अवीरपुर, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़ को 20 नवम्बर 2024 को औड़िहार रेलवे स्टेशन के बाहर, मोटर साईकिल स्टैण्ड, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 115.995 किलोग्राम अवैध गांजा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत (लगभग 58 लाख रुपये) व 1900/- रूपये नगद व एक कार स्विफ्ट डिजायर UP65CA1112 व एक मोटरसाइकिल पल्सर UP43AC3927 बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 262/2024 धारा 8/20/29/60 (3) एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 का अभियोग पंजीकृत किया कर अभियुक्तों के खिलाफ अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × four =