गाजीपुर। जनपद के नंदगंज पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों को लूट में प्रयुक्त 01 तमंचा, 02 मोटरसाईकिल व लूट के 27800/-रू0 के साथ किया गिरफ्तार। आपको बताते चले की जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक- 06.10.2024 को थानाध्यक्ष कमलेश कुमार थाना नन्दगंज गाजीपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक- 04.10.2024 को समूह का पैसा वसूलनें वाले पीड़ित व्यक्ति से लगभग 43000 रूपये लूटने वाले अभियुक्तों को ग्राम मुडरभा मोड़ तिराहे पर नहर के किनारे खंड़हर मे एकत्रित होकर अगस्ता बाजार की एक ज्वेलरी की दुकान पर डकैती डालने की योजना बनाते वक्त पुलिस बल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए 03 अभियुक्तगण व 02 नफर बाल अपचारी को एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक पिलास, एक पेचकस, एक लोहा काटने की आरी, दो लोहे की सकरी तथा लूट के कुल 27800 रूपये व रसीद चैतन्य इण्डिया किन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड तथा लुट में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया गया। उक्त लूट के सम्बन्ध में दिनांक- 05.10.2024 को वादी मुकदमा दिग्विजय चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी ग्राम पड़री (कोड़रा), थाना नगरा, जनपद बलिया, द्वारा थाना नन्दगंज पर लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0-179/2024 धारा-309(2) बी0एन0एस0 में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस का बढोत्तरी कर अभियुक्त चन्द्रहास चौहान उर्फ संदीप चौहान पुत्र आजाद चौहान निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष, हरिभजन चौहान उर्फ शाका पुत्र जीवन चौहान निवासी ग्राम मुड़रभा थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष, दीपक कुमार पुत्र मुराहू बिन्द निवासी ग्राम पहलवानपुर मिठाई की दुकान थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष, व बाल अपचारी विकास सिंह यादव पुत्र रामनवल सिंह यादव नि0 डण्डापुर, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर, 16 वर्ष, तथा अभिनन्दन चौहान पुत्र छोटेलाल चौहान नि0 मुडरभा, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर, 16 वर्ष को आज दिनांक 06.10.2024 को हिरासत मे लिया गया। डकैती की योजना बनाने तथा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/2024 धारा 310(4), 310(5) BNS व 3/25 A.Act थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर