कपड़े की दुकान (बेबी लैण्ड) में आग लगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
53

गाजीपुर। जनपद की स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली सदर पुलिस के संयुक्त प्रयास से 13 जून को लाल दरवाजा स्थित ओम प्रकाश अग्रवाल के कपड़े की दुकान (बेबी लैण्ड) में आग लगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा मामला यह है कि, दिनांक 13 जून को लाल दरवाजा क्षेत्र में अभियुक्त संजय कश्यप उर्फ श्याम पुत्र कालीचरन उर्फ गोपी निवासी अंजही घाट मारकीनगंज थाना कोतवाली द्वारा ओम प्रकाश अग्रवाल की बेबी लैण्ड नामक दुकान में आग लगाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी की सुरागरसी में लगी संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार को समय करीब साढ़े सात बजे राजकीय सिटी कालेज के पास से अभियुक्त संजय कश्यप उर्फ श्याम पुत्र कालीचरन उर्फ गोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि, मैं ओम प्रकाश अग्रवाल के कपड़े की दुकान में पिछले 7-8 वर्षों से कार्य कर रहा था । परन्तु ओम प्रकाश अग्रवाल ने मुझे छह महीने पहले बेइज्जत करके दुकान से निकाल दिया था। इसी रंजिश में मैंने दिनांक 13 जून 2024 को मौका देखकर इनकी दुकान में आग लगाया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

जय प्रकाश चंदा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − 1 =