गाजीपुर। थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस द्वारा कुल 63.00 किग्रा गोमांस, 02 लोहे की बांकी, 04 लोहे का चाकू, 01 लोहे की कुल्हाड़ी, 02 गोमांस काटने का लकड़ी का गुटका (ठीहा) बरामदगी करते हुए गोकशी करने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार किया। आपको बताते चले, कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिरी की सूचना के आधार पर अभियुक्त परवेज उर्फ बब्बल पुत्र स्व0 सलीम कुरैशी निवासी ग्राम चौकिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व अभियुक्ता शबनम पत्नी परवेज उर्फ बब्बल निवासी ग्राम चौकिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कुल 63.00 किग्रा गोमांस, 02 लोहे की बांकी, 04 लोहे का चाकू, 01 अदद लोहे की कुल्हाड़ी, 02 गोमांस काटने का लकड़ी का गुटका(ठीहा) बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 493/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर