गाजीपुर। जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत दिनांक 13.05.2024 को मोतीनगर चट्टी पर दुकानदार की मारपीट कर मृत्यु करने की घटना में संलिप्त 05 अभियुक्तों को घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल 02 लाठी व 01 कुल्हाड़ी के साथ दिनांक 16.05.2024 को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आपको बताते चलें कि दिनांक 13.05.2024 को शाम लगभग 8.30 बजे मोतीनगर चट्टी (भटौली) पर राजकिशोर बिन्द व अन्तु बिन्द तथा उनके घरवालो से दुकान से सामान खरीदने तथा पैसे के लेनदेन की बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसमे अन्तु बिन्द व उसके घर वालो द्वारा लाठी डण्डा व कुल्हाड़ी से राजकिशोर बिन्द को मारपीट कर अधमरी हालत मे कर सभी वहाँ से भाग गये।अस्पताल में राजकिशोर बिन्द की मृत्यु हो गयी। पत्नी की तहरीर पर दिनांक 14.05. 2024 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 205/2024 धारा 147,149,304,323, 504, 506 भादवि की गिरफ्तारी से बचने के लिए आभियुक्तगण भागने की फिराक में थे, कि कोतवाली पुलिस ने दिनांक 16.05.2024 को पी0जी0 कालेज चौराहे के पास से कृष्णा बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द उम्र करीब 22 वर्ष, अंगद बिन्द पुत्र लालबहादुर बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष, गजनी बिन्द उर्फ शैलेश कुमार पुत्र स्व0 राजदेव बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष, टुनटुन बिन्द उर्फ बुलेन्द्र कुमार पुत्र रामदयाल बिन्द उम्र करीब 29 वर्ष, रामायन बिन्द पुत्र शोभित बिन्द उर्फ राधेश्याम बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष समस्त निवासीगण परमेठ (बिन्द का पुरवा) जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस की लाठी अभियुक्त रामायन बिन्द की निशानदेही पर तथा अभियुक्त कृष्णा बिन्द की निशानदेही पर एक अदद कुल्हाडी एवं अभियुक्त अंगद बिन्द की निशानदेही पर एक अदद बाँस की लाठी बरामद की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है ।
जय प्रकाश चन्द्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर