2 करोड़ रुपए की अवैध हेरोइन के साथ दो अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
7

गाजीपुर। जनपद मे स्वाट, सर्विलांस एवं थाना जमानियाँ की संयुक्त टीम  ने दो अभियुक्तो को 915 ग्राम अवैध हेरोइन जिसकी बाजारू कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए व एक मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफ्तार। प्राप्‍त सुचना के अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 अजय कुमार मय हमराहियान व सर्विलास टीम व स्वाट टीम मय हमाराहियान द्वारा करमहरी बार्डर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्तो प्यारे चौधरी पुत्र मुक्खन चौधरी निवासी नरसिंहपुर, थाना जमानियाँ, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 47 वर्ष, व अशोक कुमार पुत्र इद्रीश नट निवासी तेहरा चौरस्ता, थाना बिहिया, जनपद भोजपुर (बिहार), उम्र करीब 24 वर्ष के पास से एक मोटर साइकिल नं0 UP61AN 0554 व 915 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 − eight =