अम्बेडकर नगर
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धड़ पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में जैतपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम सरखू पुर से वांछित अभियुक्त चंदन गौड़ पुत्र श्रीपाल गौड़ सुरजीत कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम मटही थाना जैतपुर को एक बाइक के साथ रविवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ये दोनों अभियुक्त चोरी के मामले में दो अलग-अलग मुकदमे में वांछित थे। आज़मगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी अबू सहमा बीते चार जून को अपनी बाइक जैतपुर थाना क्षेत्र के सरखूपुर गांव के निकट सड़क किनारे खड़ी कर शौच करने चला गया। जब वापस आया तो बाइक गायब थी। काफी तलाश के बाद जब बाइक नहीं मिली तो पुलिस से शिकायत की। जैतपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरू कर दिया। हफ्ता भी नहीं बीता कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा उप निरीक्षक कृष्ण चंद्र शुक्ला कांस्टेबल राजीव यादव मोहित चौरसिया मौजूद रहे। एक अदद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स 950 रुपए नगद बरामद हुआ।