पुलिस की गाड़ी बनी एम्बुलेंस

0
257

अंबेडकरनगर

जैतपुर थाना क्षेत्र में गहनागन बाबा के पास अज्ञात वाहन ने रामायण के कार्यक्रम में जा रहे मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अपने गाड़ी से अस्पताल भेजवाया। घायलों में शिवम गौड़ पुत्र रमा शंकर निवासी सुरजूपुर, रवि पुत्र अज्ञात निवासी नरवा जहांगीरगंज अंबेडकरनगर और एक युवक नाम अज्ञात निवासी शाहपुर बताया जा रहा था। रवि, शिवम अपनी रिश्तेदारी जैतपुर थाना क्षेत्र के सकरा दक्षिण में आया हुआ था जो कि कल शाम को रिश्तेदार के यहां कलाफतपुर जा रहे थे। रवी का पैर फैक्चर हो गया। तथा और दोनो लोगों के शरीर में काफ़ी चोटे आई है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी वन्दना अग्रहरि ने मानवता का सन्देश देते हुए घायलों की जान की परवाह करते हुए अपनी सरकारी गाड़ी से तुरन्त अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहीं पर घंटों समय बीत जानें के बाद भी एंबुलेंश नहीं पहुंची। थाना प्रभारी ने अपनी सरकारी गाड़ी से खून से लथपथ युवकों को तुरन्त अस्पताल भेजवाकर घायलों का जान बचाई। आखिर कार पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों का समय पर इलाज़ शुरु हो पाया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते युवकों की जान बच पाई।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

13 + 3 =