जैतपुर/ अंबेडकरनगर जैतपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में थाना दिवस हुआ संपन्न जिसमें कुल 5 प्रार्थना पत्र आए जिसमें एक राजस्व के तथा चार प्रशासनिक के आए जिसमें तीन का निस्तारण कर दिया गया शेष संबंधित लेखपाल वह कानूनगो को जांच हेतु प्रेषित किया गया। मौके पर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्र, सुदामा यादव तथा महिला पुलिस डाली, कानून गो, क्षेत्र के लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे।
In