फोन से रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

0
93

गाजीपुर। जनपद के थाना जंगीपुर पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस मय टीम ने फोन से रंगदारी मांगने वाले अभियुक्तों को किया गिरफतार। आपको बताते चलें कि, नगर पंचायत जंगीपुर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी गुप्ता को 20 लाख रूपये की मोबाइल व्हाट्सप के माध्यम से रंगदारी मांगने वाले दो शातिर अपराधी तथा 01 नफर बाल अपचारी को पकड़ने में जंगीपुर पुलिस ने सफलता प्राप्त किया।दिनांक 31.08.2023 को लालजी गुप्ता की सूचना पर जंगीपुर पुलिस ने मु0अ0सं0 132/2023 धारा 387, 504, 506 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया। जिसके फलस्वरूप रंगदारी माँगने वाले अभियुक्त सुनील उर्फ सोनू यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम जमसड़ा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, गोलू यादव पुत्र दीना यादव निवासी कृष्णा नगर वार्ड नं0 08 अहिरपुरवा थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर व काल्पनिक नाम सोनू (बाल अपचारी) को आज अभियुक्त गोलू यादव के मकान से गिरफ्तार करते हुए घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं अभियुक्त सुनील उर्फ सोनू यादव के पास से 01 देशी तमन्चा 0.315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद किया गया। विवेचना/ पूछताछ में एक व्यक्ति जिसका नाम विवेक सिंह उर्फ करिया सिंह पुत्र अनिल सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी निवासी ग्राम सोनहरा, दुल्लहपुर, गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया है, इन सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In