ढ़ाई साल की बच्ची से हुए रेप के मामले में पुलिस ने न्यायालय मे दाखिल किया आरोप पत्र

0
18

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के थाना करण्डा अंतर्गत ग्राम गोशन्देपुर में 2.5 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ हुए रेप के मामले मे करंडा पुलिस ने अपनी रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि,  बच्ची अपने बाबा के साथ खेल रही थी, उसी दौरान उसी गांव के व्यक्ति अशोक सिंह उर्फ बिल्ला द्वारा बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी थी। तत्काल उक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण/पूछताछ की कार्यवाही तत्काल की गयी। पीड़ित बच्ची का इलाज बी0एच0यू0 वाराणसी में चल रहा था, जो वर्तमान में स्वस्थ होकर घर वापस आ गयी है। उपरोक्त अभियोग मे पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक सप्ताह के अन्दर आरोप पत्र न्यायालय मे प्रेषित किया गया। आपरेशन कन्विक्शन के तहत प्राथमिकता पर लेकर प्रभावी पैरवी करते हुए माननीय न्यायालय से कठोरतम सजा करायी जायेगी।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − ten =