पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, माल सहित आधा दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार

0
16

गाजीपुर। जनपदो के जखनियॉ तहसील अंतर्गत भुड़कुड़ा कोतवाली व दुल्लहपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं में संलिप्त आधा दर्जन अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार। आपको बताते चले, कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त पुलिस टीम ने कोतवाली भुडकुडा पर पंजीकृत मुकदमें के अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के माल व घटना मे प्रयुक्त लोहे की राड (रम्मा) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में आकाश वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी ग्राम कस्बा जखनियाँ, थाना भुड़कुड़ा,  जनपद गाजीपुर, लखन्दर उर्फ छोटू चौहान पुत्र रामजी चौहान निवासी ग्राम साहपुर सोम्मन राय, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर, सतीश उर्फ चन्दु चौहान पुत्र राजदेव चौहान निवासी ग्राम रामबन, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर, लविश कुमार पुत्र कैलाश प्रसाद निवासी ग्राम मंझनपुर, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर, श्रवण भारद्वाज पुत्र नन्दलाल भारद्वाज निवासी ग्राम कवला जखनियाँ, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर तथा राजू उर्फ राजकुमार पटेल पुत्र जवाहिर पटेल निवासी ग्राम गैबीपुर, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर रहे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चांदी की पायल 25 जोड़ी (50 पीस), हाफ करधन 2 पीस, हाथ का पंजा 5 जोड़ी (10 पीस), बचकानी कंगन 7 जोड़ी (14पीस), बचकानी पायल /कड़ा 3 जोडी (6 पीस), बिछिया 77 जोडी (154 पीस), सोने का लाकेट एक और एक हजार तीस रूपये नगद तथा एक मोटरसाइकिल हिरो एचएफ डिलक्स रंग काला नं. यूपी 53 ईएन 8180 बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen − 4 =