ट्रेन का चैन पोलिंग करने से युवक पर फूटा पुलिस का गुस्सा

0
143

जौनपुर –

जिला जौनपुर में सिटी स्टेशन पर ट्रेन का चैन पुलिंग करने से एक युवक पर पुलिस ने अपना गुस्सा उतारा अन्य लोगो में भी पुलिस के डर से भगदड़ मच गई युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
आपको बताते चलें आज सुबह 8:00 जौनपुर सिटी स्टेशन पर एक युवक के द्वारा चैन पोलिंग किया गया। आनन्द विहार टर्मिनल से चलकर गाजीपुर को जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस 22420 जब सिटी जौनपुर स्टेशन पर पहुंची तो सिटी जौनपुर में उसका स्टाफ ना होने के कारण गाड़ी अपने गंतव्य पर जा रही थी अचानक एक युवक के द्वारा चैन पोलिंग करके ट्रेन को रोक दिया गया जिसके कारण सैकड़ों लोग ट्रेन से उतर गए इस कार्य पर गुस्साए स्टेशन पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर अपना गुस्सा उतारा जबकि युवक अपने बचाव में हाथा बाजी कर भागने का प्रयास किया लेकिन वह असफल हुआ लोगों के द्वारा पता चलता है कि उस युवक ने चैन पोलिंग नहीं किया था किसी दूसरे ने किया लेकिन पुलिस के निगाहों में भागने के संदेह में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । युवक के साथ बदसलूकी करते हुए पुलिस जबरन उसे स्टेशन पर ले गई।
संवाददाता विनोद कुमार

In