थाना क्षेत्र जैतपुर में 50 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या पुलिस जांच में जुटी

0
1036

जैतपुर/अंबेडकरनगर

अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत दिनकरपुर (मंधरपुर) में चारपाई पर सोए हुए क़रीब 50 वर्षीय बुजुर्ग अरुण उर्फ नन्हें मिश्रा पुत्र स्व .आद्या प्रसाद की किसी ने सुबह ही किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी । जानकारी के मुताबिक़ मृतक सोए हुए थे सुबह तड़के ही किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी जिससे उनकी आंख व सिर बुरी तरह ज़ख्मी हो  गए। मृतक अपने बने दूसरे घर पर सो रहे थे। बताया जा रहा था कि जब उनकी हत्या की गई तो घर में लगी टी वी चालू थी। परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं जिनको डिलीवरी होनी थी उनकी हालात सीरियस होने के नाते कल ही मृतक की पत्नी अपने दूसरे बेटे आनन्द के साथ उनको देखने दिल्ली चली गईं। मृतक का लड़का जो मंद बुद्धि का बताया जा रहा है वो दूसरे घर पर था। भतीजा जब आज सुबह जगाने आया तो देखा की चादर ओढ़ कर सो रहे हैं जब चादर हटाकर जागने की कोशिश की तो देखा खून से लथपथ उनकी चारपाई पर लाश पड़ी है। सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने खून से लथपथ शव को देखा तो इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दिया। सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी पूर्वी व पश्चिमी विशाल पाण्डेय, श्याम देव ने मौके पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त किया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल पहुंचकर जानकारी प्राप्त किया। और शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया। इस मौके पर एस ओ जी प्रभारी, फॉरेंसिक टीम सहित कटका थाना प्रभारी, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी जानने वाले ने इनकी हत्या धारदार हथियार से किया है जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + 6 =