चोरी का 01 अदद ट्रैक्टर मय टेन्चर मशीन बरामद कर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
289

बाराबंकी

23 मार्च 2024 को वादी श्रवण कुमार सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी ग्राम किशुनपुर कबिरहा थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर ने थाना कोठी पर सूचना दी कि वह थाना कोठी क्षेत्रान्तर्गत जल शक्ति मिशन पाइप लाइन का कार्य कर रहे हैं। उनका ट्रैक्टर सोनालिका डीआई 60 UP 45 J 6044 मय टेन्चर मशीन को ग्राम भानमऊ में सोसायटी के पास से किसी ने चोरी कर लिया है। उक्त सूचना पर थाना कोठी पर मु0अ0सं0 101/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए गये। थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर आज दिनांक 27.03.2024 को घटना का सफल अनावरण करते अभियुक्त शुभम विश्वकर्मा पुत्र राज विश्वकर्मा निवासी ग्राम खालिसपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशांदेही पर ट्रैक्टर सोनालिका डीआई 60 UP 45 J 6044 मय टेन्चर मशीन बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई। पुलिस के पूछताछ से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त शुभम विश्वकर्मा उपरोक्त द्वारा अपने अन्य साथियों 1. सत्येन्द्र कुमार सिंह पुत्र शिवप्रसाद सिंह उर्फ मुन्ना ग्राम बहोरापुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर 2. हरिश्चन्द्र उर्फ हरिश पुत्र फन्नूश निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर, 3.चन्द्र शेखर सिंह उर्फ छोटे सिंह पुत्र रवीन्द्र नाथ उर्फ दादा निवासी हमीदपुरवारी थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के साथ मिलकर ग्राम भानमऊ थाना कोठी जनपद बाराबंकी से ट्रैक्टर मय टैन्चर मशीन चोरी किया था तथा जॉन डीयर ट्रैक्टर की सहायता से टोचन करके लाए थे। चोरी किए गए सोनालिका ट्रैक्टर व टेन्चर मशीन को बेचने की तैयारी कर रहे थे। प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उ0नि0 मसूद असगर , हे0का0 भानू प्रताप, का0 मो0 अफजल, का0 विवेक कुमार, का0 राजेश्वर सिंह मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × five =