गाजीपुर। जनपद के बिरनों थाना पुलिस ने धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 21.07.2023 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह मुखबिर खास की सूचना पर विशम्भरपुर गाँव के पास से चन्द्रशेखर पुत्र गब्बू राम निवासी ग्राम पाण्डेयपुर चकिया थाना बिरनो जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष व विकास पाण्डेय पुत्र कमला पाण्डेय निवासी ग्राम पाण्डेयपुर चकिया थाना बिरनों जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष को मु0 अ0 सं0 88/2023 धारा 379 भादवि के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के पास से चोरी की दो बैट्री (इक्साईड) बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरूध्द नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर