भुड़कुड़ा (गाजीपुर), जखनियां तहसील अंतर्गत भुड़कुड़ा थाने में शासन के आदेश पर आज द्वितीय शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर तहसीलदार अमित शेखर और कोतवाल तारावती यादव की अध्यक्षता में उपस्थित फरियादियों की फरियाद सुनी गयी और उनके द्वारा प्राप्त शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। थाना दिवस पर कुल 12 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतों को लिखित रूप में दिया जिसमें से 01 का निस्तारण मौके पर किया गया।
अर्जुन पत्रकार
के मास न्यूज़ सदर गाजीपुर
In