तरवा,आजमगढ।तरवा थाना दिवस उप जिलाधिकारी लालगंज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना दिवस पर कुल 14 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से 13 राजस्व के और एक पुलिस की जिसमें से राजस्व के पांच प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण हुआ आठ प्रार्थना पत्र को त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो को सौंप दिया गया एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण पुलिस द्वारा तुरंत निस्तारित कर दिया गया। मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ नायब दरोगा जितेंद्र सिंह एस आई शमशेर बहादुर सिंह दीवान प्रमोद यादव रविंद्र यादव दिनेश पाल चौकी इंचार्ज बोंगरिया रतन कुमार सिंह सहित क्षेत्र के सभी लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।
In