थाना प्रभारी ने क्षेत्र की जनता के साथ किया जनसंवाद कहा क्राइम रोकना मेरी पहली प्राथमिकता -सुनील कुमार थाना प्रभारी जैतपुर

0
161

जैतपुर/अंबेडकरनगर

योगी सरकार की ज़ीरो टैलरेंस को प्रभावी बनाने के लिए हर जगह कड़े कदम उठाए जा रहे हैं जिसके कारण अपराधियों को ख़ुद सरेंडर करना पड़ जा रहा है और अपराध काफ़ी हद तक रोकने में कामयाब साबित हो रहा हैं। जिसकी कड़ी में चैनपुर बाजार में थाना अध्यक्ष जैतपुर सुनील कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों के साथ चैनपुर बाज़ार में मीटिंग किया गया जिसमें क्षेत्र वासियों को जागरूक करने का कार्य किया गया। बाज़ार के सभी दुकानदार, ग्राम प्रधान, कोटेदार तथा सम्मानित लोग उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने सभी दुकान दारों से अपील किया कि अपने दुकान के सामने कैमरे लगवाए जिससे क्राइम को रोका जा सके । दुकान के सामने कैमरा लगने से क्राइम करने वाले की फोटो कमरे में दर्ज हो जाएगी जिससे उसे पकड़ने में आसानी होगी और आप सब भाईचारे का माहौल बनाएं और क्राइम होने के समय आप सब हमें तुरन्त सूचित करें जिससे क्षेत्र में क्राइम न हो सके। जो कोई भी मुझे फोन के द्वारा अवगत कराएगा तो हम तत्काल पहुंचकर क्राइम जहां होने की संभावना रहेगी उसे रोकने का पूरा प्रयास करेंगे जिसे क्षेत्र में सुख शांति का माहौल बने और बिजनेस करने वाले अपने बिजनेस को शांतिपूर्वक बाजारों में कर सकें। लोगों ने सुनील कुमार जी की सराहना करते हुए कहा कि मीटिंग करके मैत्री सम्बन्ध स्थापित कर हम लोग को अवगत कराये । इस तरह से आप पहले थाना प्रभारी हैं जो लोगों से मैत्री सम्बन्ध स्थापित कर हम लोगों से मिल रहें हैं जन संवाद कर रहे हैं।और हम लोग आशा करते हैं कि क्राइम जरूर रुकेगी । थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में क्राइम को रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा । सभी लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएं कही कोई अराजक तत्व मिले तो हमे बताएं। हम और हमारी टीम 24 घण्टे आप लोगों के लिए मदद के लिए तत्पर हैं। और चैनपुर के बाजार वासी और ग्रामवासी इकट्ठा होकर इस मीटिंग को बहुत ध्यानपूर्वक सुने और इस मीटिंग में बताए हुए दिशा निर्देशों को अमल में लाने का प्रयास करने का आश्वासन भी दिए । थाना प्रभारी ने सभी लोगों को अपना पर्सनल मोबाइल नंबर भी साझा किया ताकि लोगों से कनेक्टिविटी सुचारू रूप से बनी रहे। इस दौरान किसुनदासपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनन्द मिश्रा, भाजपा नेता सम्भू पाठक, सौरभ पाठक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सकरा दक्षिण सुरेश निषाद, राम अवध पाण्डेय, रवींद्र यादव, अंकित तिवारी, प्रदीप पाठक, सुभम सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − three =