थाना खुटहन पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

0
32

 

जौनपुर

श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष खुटहन राणा प्रताप यादव मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व फूट पेट्रोलिंग अभियान के दौरान खुटहन चौराहे के पास से अभियुक्त दिलशाद अहमद पुत्र असगर निवासी अजान शहिद चौहट्टा थाना खेतासराय जौनपुर को मय एक चोरी की मोटर सायकिल के साथ व ग्राम वेगराजपुर(लवायन) कबाडी की दुकान के पास से अभियुक्त पवन कुमार गौतम निवासी बेगराजपुर लवायन थाना खुटहन जौनपुर को मय चोरी के तीन मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुध्द मु0अ0सं0-182/22 धारा-411/414 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जिला कारागार जौनपुर भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.पवन कुमार गौतम नि0 बेगराजपुर लवायन थाना खुटहन जौनपुर ।
2.दिलशाद अहमद पुत्र असगर नि0 अजान शहिद चौहट्टा थाना खेतासराय जौनपुर ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.मो0सा0 TVS XL सुपर बिना नम्बर ,चे0 नं0 P- 1010 F 335658 व इं0 नं0 P- 1010 M 332513 रंग काला।
2.मो0सा0 हीरो मजेस्टिक 4 स्ट्रोक बिना नम्बर , चे0 नं0 366990RH तथा इं0 नं0 ZS147 FMDEFS 0249810 C व रंग काला ।
3. बिना नम्बर हीरो होण्डा cd डान व रंग लाल , चे0 नं0 05 K 29 F 17288 तथा इंजन नम्बर 05K 29E96031 ।
4.बिना नम्बर की स्प्लेन्डर प्लस व रंग काला , चे0 नं0 MBLHA10EJAHE11035 इं0 नं0 HA10EAAHE76606।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-182/22 धारा-411/414 भादवी थाना खुटहन जौनपुर।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1.श्री राणा प्रताप यादव, थानाध्यक्ष खुटहन जौनपुर।
2. उ0नि0 रामप्रकाश यादव थाना खुटहन जौनपुर।
3.उ0नि0 राजित राम यादव थाना खुटहन जौनपुर।
3. का0 राजेन्द्र कुमार, का0 शिवाकान्त, का0 शशांक त्रिवेदी, का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 अभय राव, का0 सुदर्शन, म0का0 शिवानी थाना खुटहन जौनपुर।

ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम

In