बाइक की टक्कर से पुलिस उपनिरीक्षक घायल

0
134

सुल्तानपुर/धम्मौर थाने में तैनात उपनिरीक्षक रामबूझ सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए। मौके पर पहुंचे धम्मौर पुलिस स्टाफ ने उनको ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूत्रों के अनुसार उपनिरीक्षक रामबूझ सिंह कस्बे में हो रही लड़ाई की सूचना पाकर बाइक से घटना की पड़ताल करने जा रहे थे ।थाने से लगभग 100 मीटर दूर कस्बे के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनको टक्कर मार दिया ।जिससे उपनिरीक्षक रामबूझ सिंह घायल हो गए और टक्कर मारने के बाद बाइक सवार वहां से फरार होने में सफल हो गया ।एसआई राम बूझ ने अपने मोबाइल से थाने पर सूचना दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाने की फोर्स ने उनको लाकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया ।जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर दीपक मिश्रा ने उपनिरीक्षक को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार उनके पैर में चोट लगी है। खतरे की कोई बात नहीं है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In