अम्बेडकरनगर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन ड्यूटी करने वाले सुरक्षा बलों एवं मतदान कार्मिकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। ऐसा निर्णय शासन के पहल पर आयोग ने लिया है। इस बाबत निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिया है और सम्बंधित को पत्र भी भेज दिया है।
प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर की ओर से बीते शुक्रवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में शासनादेश के माध्यम से चिकित्सा विभाग की ओर से भारत निर्वाचन आयोग के चार जनवरी के दिशा-निर्देश के क्रम में विधानसभा के सामान्य निर्वाचन-2022 में सुरक्षा बलों एवं मतदान कार्मिकों को आवश्यकता पड़ने पर कैशलेस ट्रीटमेंट उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके अनुसार निर्वाचन ड्यूटी करने वाले सुरक्षा बलों एवं मतदान कार्मिकों को आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सुविधा देने का आदेश दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।
मतदान कर्मियों और सुरक्षा के जवानों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा
In