पूनिया का योगी सरकार पर हमला: यूपी में दलितों पर अत्याचार चरम पर

0
0

 

आजमगढ़: कांग्रेस सांसद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के चेयरमैन तनुज पुनिया ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी में दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।पुनिया ने आजमगढ़ के परसूपुर गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने हाल ही में एक दलित युवती के साथ बलात्कार और उसकी आंख फोड़कर जान से मारने की कोशिश की घटना की जानकारी ली। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह “मुन्ना राय” के साथ पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।सांसद ने कहा कि यूपी में अपराधी कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन सरकार की चुप्पी नहीं टूट रही। उन्होंने आरोप लगाया कि अंबेडकर जयंती के दिन भी दलित समाज की बेटी दरिंदगी का शिकार हो गई, और सरकार ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में हिचकिचा रही है क्योंकि उनकी पार्टी में ही बलात्कारी भरे पड़े हैं।पूनिया ने हाल की अन्य घटनाओं का भी जिक्र किया, जिनमें आजमगढ़ में थाने के भीतर एक दलित युवक की हत्या, प्रयागराज में एक दलित युवक को जिंदा जलाना, आगरा में घोड़ी पर बैठने पर दलित को पीटना और हापुड़ व रामपुर की घटनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार में 54% की वृद्धि हुई है, जो यह साबित करता है कि भाजपा सरकार में दलित सुरक्षित नहीं हैं।उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि पीड़िता को न्याय मिले, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और उन्हें मिल रही धमकियों के कारण तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए।इस दौरान शहर अध्यक्ष रियाजुल हसन, रमेश राजभर, अजीत राय, नजम शमीम, मिर्जा शाने आलम बेग, चंद्रपाल यादव, कन्हैया कुमार राव, शीला भारती, हरिओम उपाध्याय, ओम प्रकाश यादव, सीमा भारती और विपिन पाठक सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + nineteen =