जौनपुर- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र कोहड़ा गांव में बीते 8 दिसंबर को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक 5 माह की मासूम की ईलाज दौरान मौत हो गई थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया,पोस्टमार्टम में सिर में चोट आने की पुष्टि के बाद पुलिस तीनों आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।
कोहडा गांव का निवासी मोहनलाल प्रजापति का पड़ोसियो से मारपीट हो गई थी।जिसमें 5 माह की पारुल की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।घटना की जानकारी होती है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मंगलवार को एक से अधिक चिकित्सक पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया पोस्टमार्टम में पारुल के सिर में गंभीर चोट आने से मौत होने की पुष्टि हुई। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया पोस्टमार्टम में घटना की पुष्टि हुई है मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है विधिक कार्यवाई की जा रही है
सुमित प्रजापति की रिपोर्ट