जैसे ही शासन से आदेश हुआ कि जिनके बच्चों का फिंगरप्रिंट अपडेट नहीं हुआ है वह तुरंत अपडेट कर ले खाद्य विभाग सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर ले जाकर उन बच्चों का भी राशन प्राप्त करें वहीं पर देखने में नजर आया कि लालगंज आजमगढ़ डाक विभाग कर्मचारियों द्वारा 150.से लेकर 250. रुपए तक धन उगाई की जा रही है साथ में गए गार्जियन से अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है
In