पवई समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बना गंदगी का भंडार

0
25

पवई/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले पवई विकासखंड के अंतर्गत पवई समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर ज्यादा गंदगी होने की वजह से पेशेंट और पेशेंट के घर की जनता काफी परेशान जहां पर गंदगी में देखा गया शौचालय में कोई साफ सफाई नहीं लगता है कि जैसे उसे संविदा स्वास्थ्य केंद्र पर कोई इंसान नहीं रहता है वह समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जहां पर जितने डॉक्टर हैं सब अपनी मनमानी करते रहते हैं अधीक्षक अजय यादव जिसे कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला ऊपर से आशा और आम जनता मरीज के घर वालों को धमकियां भी मिलती हैं इस चीज को लेकर जहां पर पीड़ित मरीज के घरवालों का आरोप है कि लाइट कटने के बाद इस समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में कोई लाइट की व्यवस्था नहीं है चाहे उसके दौरान भले ही बच्चा पैदा करवाना हो अंधेरे में करवा दिया जाएगा लेकिन लाइट की कोई व्यवस्था नहीं होती है इस तरह हम लोगों को इस सरकारी हॉस्पिटल में व्यवस्था मिलती हैं अगर इसी तरह सरकारी हॉस्पिटलों में व्यवस्था मिलने लगेगी तो यह जो गरीब पीड़ित जनता है जिसके लिए हॉस्पिटल बनाया गया है वह किस तरह सरकारी हॉस्पिटल डॉक्टर और वर्तमान सरकार पर विश्वास करेगी सीएमओ साहब आजमगढ़ इसकी जांच कर अस्पताल में सुविधा दिलवाने
*क्राइम रिपोर्टर फूलपुर तहसील की रिपोर्ट*

In